तंत्र-मंत्र का झमेला, बेफिजुल का धार्मिक खेला !..क्या है Viral Video का सच? | Satya Vachan
ABP News Bureau | 16 Jun 2021 10:47 PM (IST)
गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति समद सैफी की पिटाई और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोपों को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस सांप्रदायिक पहलू से इनकार कर रही है और अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.