Manish Gupta की मौत कैसे हुई? पुलिस कहानी गढ़ गई ! | सत्य वचन
ABP News Bureau | 30 Sep 2021 11:44 PM (IST)
मृतक मनीष गुप्ता के परिजनों को सीएम योगी के आश्वासन के बाद भी कुछ सवाल रह गए हैं, जिसका जवाब अब तक नहीं मिला है। गोरखपुर घूमने गए कानपुर के मनीष को पुलिसवाले होटल में घुसकर चेकिंग के नाम पर जबरन पीटते हैं और जान ले लेते हैं। ये मामला 27 सितंबर यानि दो दिन पहले का है। वो राजनीति गर्म हो गई, विपक्ष के लोगों ने हल्ला बोल दिया, जब जाकर पुलिस हरकत में आई। वरना दो दिन से पुलिस महकमा लीपापोती में लगा था। आरोपियों को बचा रहा था। तो सवाल है कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे थे ? उन अधिकारियों के रहते पूरा इंसाफ कैसे होगा ?