'धर्म का धंधा', कसने लगा IAS Iftekharuddin पर जांच का शिकंजा? | सत्य वचन
ABP News Bureau | 01 Oct 2021 11:24 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के एक मोस्ट सीनियर IAS अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं, क्योंकि सरकारी बंगले में धार्मिक कार्यक्रम करते हुए पहले वीडियो वायरल हुआ और कानपुर के लोग आरोप लगा रहे हैं कि इफ्तिखारुद्दीन धर्मांतरण के काम में भी लगे हुए थे. अपने रुतबे और ओहदे का इस्तेमाल कर लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रभावित करने की कोशिश की. SIT की टीम गठित कर दी गई और वो जांच के लिए कानपुर पहुंच भी गई है. लेकिन वाकई आरोप गंभीर हैं कि कोई आईएएस अधिकारी ऐसे कैसे कर सकता है?