1999 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध की Inside Story | Satya Vachan
ABP News Bureau | 26 Jul 2021 10:41 PM (IST)
1999 में मई का महीना था, मौसम का फायदा उठाकर पाकिस्तानी सेना ने हमारी सरजमीं पर कब्जे की कोशिशि की। आम तौर शांत रहने वाली करगिल की चोटियों पर पहली बार कुछ हलचल सी थी, कुछ गड़बड़ सी थी, नऔर ये गड़बड़ी तब थी जब प्रधानमंत्री तौर पर दोस्ती की बस से लाहौर गए वाजपेयी जी को अभी मुश्किल से 3 महीना भी नहीं हुआ था.