Oxygen की कमी से हुई मौतों पर संसद में सरकार का बयान क्या सही है ? | Satya Vachan
ABP News Bureau | 20 Jul 2021 11:04 PM (IST)
क्या वो सत्य वचन है जो सरकार ने संसद में कहा ? सरकार ने संसद में लिखित कहा कि देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई ? अप्रैल-मई की यादों को जहन में टटोलियों और खुद से पूछिए क्या सरकार ने जो संसद में कहा वो सत्य वचन है ? क्या सरकार के इस जवाब के बाद विपक्ष टूट पड़ा है, सोशल मीडिया का सवाल भी बहुत बड़ा है। लोग पूछ रहे हैं कि जो लोग तड़क कर मरे क्या उन्होंने खुद से सांसें रोक ली थीं ? ऑक्सीजन की कमी और उस कमी से लोगों की मौत नहीं थी तो इतनी अफरातफरी क्यों मची थी ? इतना आपाधापी क्यों हुई थी ? संसद भी इन्हीं सवालों पर गर्म हो गई