Ayodhya में Ram Mandir Trust की जमीन खरीद पर एक और विवाद आया सामने | सत्य वचन
ABP News Bureau | 21 Jun 2021 11:07 PM (IST)
अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन खरीद पर एक और विवाद सामने आ गया है. इस बार जो जमीन खरीदी गई उसका एग्रीमेंट इसी साल का है और राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोई सफाई भी नहीं आ रही है. तो क्या है आखिर राम मंदिर ट्रस्ट पर लग रहे आरोपों का सत्य वचन?