आशिकी के अड्डे पर बीवी का अटैक
बीवी के साथ धोखा....और फिर होटल के बंद कमरे में आशिकी...वो शख्स ना जाने कब से बेवफाई का ये खेल खेल रहा था...बीवी..पति के इस धोखे से अंजान थी....लेकिन एक रोज ना जाने कैसे उसे पति की आशिकी और उसके रंगीन अड्डे की भनक लग गई...और इसके बाद जो हुआ उसकी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी- सनसनी...प्रेम कहानियों में अक्सर प्यार और रोमांस का रस होता है। एक-दूजे के लिंए जीने और मरने का जज्बा भी होता है। लेकिन कभी-कभी... कोई प्रेम कहानी खूनी मोड़ पर पहुंच जाती है-ऐसे भयानक मोड़ पर- जहां दिलबर के खून से ही लिखा जाता है-लव स्टोरी का आखिरी चैप्टर । दिल्ली में भी कुछ दिन पहले ऐसा ही हुआ था । अपने बॉयफ्रेंड के साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाली गर्लफ्रेंड ने ही अपने लव-पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया था। अब उस जल्लाद गर्लफ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद उसके अतीत से जुड़े ऐसे-ऐसे राज बेपर्दा हो रहे हैं- जिनके खुलासे ने हर किसी को सन्न कर दिया है।