'सेकेंड हैंड' पति पर बीवी का अटैक !
पति से नफरत....पति से झगडा....और फिर पति से खौफनाक बदला...ये चेहरा डबल मैरिज की शैतान बेगम का है....एक ऐसी औरत का है....जो रंगीन रात में एक चाकू के साथ पति का इंतजार कर रही थी. पति तय वक्त पर घर आया....और फिर बेडरूम के बंद कमरे जो हआ उसकी खूनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी...मिलिए अमेठी की रहने वाली नाजनी से. पुलिस के मुताबिक मार्च 2025 में ही नाजनी की अंसार अली नाम के इस शख्स से शादी हुई थी.. नाजनी अंसार की दूसरी बीवी थी....और इस दूसरी शादी ने ही उसकी जिदंगी में खलबली मचा दी थी. नाजनी अंसार की पहली बीवी से छोटी-छोटी बातों पर लड़ती रहती थी. अंसार बीच-बचाव की कोशिश करता था...तो झगडा और बढ जाता था.....पुलिस के मुताबिक नाजनी अपने पति अंसार के रवैये से खुश नहीं थी...उसे लगता था कि अंसार झगडे में पहली बीवी का साथ देता है....और इसी गुस्से में उसने रच डाली एक खौफनाक साजिश....9 तारीख की रात जब अंसार घर आया...नाजनी ने उसके खाने में बेहोशी की दवा मिला दी...खाना खाते ही अंसार बेहोश हो गया....और फिर नाजनी ने एक चाकू से अंसार का प्राइवेट पार्ट कार्ट दिया...