Israel Hezbollah War: इजरायल के घातक बदले का बवंडर ! | Sansani | Hassan Nasrallah | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 30 Sep 2024 11:44 PM (IST)
Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का खेल खत्म करने के बाद अब इजरायल का टारगेट हूती है...जिसपर इस वक्त इजरायल की सेना मौत बनकर बरस रही है...दरअसल मिडिल ईस्ट चरमपंथियों के लिए हमेशा से उपजाऊ रहा है... और इजरायल इन सभी से घिरा रहा है... लेकिन अब इजरायल अपने एक एक दुश्मन का खेले खत्म करने में लगा है.