Sansani: जब बेखौफ गुंडों ने मचाया कोहराम ! | Crime News | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Feb 2025 11:50 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर मंगलवार को अचानक फायरिंग होने लगी. फायरिंग के बाद जब पुलिस पहुंची तो अपराधी एक चार मंजीला इमारत में घुस गए. पुलिस ने पूरे इमारत और इलाके को घेर लिया है और अपराधी को आत्मसमर्पण के लिए कह रही है. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची है.
घटना के बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया है. मौके पर चार थाने की पुलिस तैनात है. बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. कंकड़बाग, अगमकुआं, रामकृष्ण नगर बाईपास थाना की टीम मौके पर मौजूद है. पटना पुलिस के कमांडो फोर्स और एसटीएफ भी तैनात है. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहोल है.