सनसनी: बेटियों के लिए हर वक्त खौफ, हर शहर में 'हैदराबाद' !
ABP News Bureau | 03 Dec 2019 08:36 AM (IST)
हैदराबाद घटना पर भी नेताओं की बयानबाजी हो रही है..पूरा देश आक्रोशित हैं...और इसीलिए आज हम पूछ रहे हैं कि ये हालात कब बदलेंगे ? आखिर क्या वजह है कि कोई नियम, कोई कानून अब तक उन अपराधियों में डर पैदा करने में नाकाम रहा है जो बलात्कार जैसे अपराध को अंजाम देते हैं...हद तो ये है कि पकड़े जाने के डर से अब ये लोग बलात्कार के बाद हत्या भी कर देते हैं...सवाल ये है कि इसे कैसे रोका जाए...क्योंकि ये सिर्फ एक साधारण अपराध नहीं बल्कि बीमार सोच है...जिसका इलाज जरूरी है...और ये सोच सिर्फ अपराधियों में नहीं बल्कि हमारे पुलिस और प्रशासन में भी उतनी ही गहरी बैठी है...इसीलिए ऐसी हर घटना के बाद बेटियों को ही बेड़ियों में बांधने की कोशिश होती है.