कैमरे पर कातिल बेटे की 'नौटंकी' ! | सनसनी
ABP News Bureau | 02 Sep 2021 06:07 AM (IST)
हरियाणा के रोहतक में चौहरे हत्याकांड मामले में दंग कर देने वाला खुलासा हुआ है. बेटे पर मां और पिता समेत परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभिषेक ने ही माता-पिता, नानी और बहन का कत्ल किया. 19 साल का अभिषेक बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है. अभिषेक ने ये कत्ल क्यों किए इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. अभिषेक का एक दोस्त भी इस हत्याकांड को लेकर शक के घेरे में है. 27 अगस्त को परिवार के चारों सदस्यों की हत्या हुई थी.