Dhanbad Judge Case: सिर्फ 3 सेकेंड में 'मौत का अटैक' ! | सनसनी | 29.07.2021
ABP News Bureau | 29 Jul 2021 11:46 PM (IST)
इंसाफ की कुर्सी पर बैठने वाले एक जज को किसी शातिर अपराधी की तरफ से धमकी मिली. धमकी के बाद पुलिस ने जज साहब की सिक्योरिटी बढ़ा दी... लेकिन कड़ी सिक्योरिटी के बावजूद एक दिन अचानक बेहद रहस्यमय ढंग से जज साहब की मौत हो गई. बिलकुल फिल्मी अंदाज में. ये किसी फिल्म की कहानी नहीं...बल्कि असल जिंदगी की हकीकत है. एक ऐसी हकीकत जिसने धनबाद से लेकर दिल्ली तक सनसनी फैला दी है.