तालिबानी भेड़ियों के आतंक की आंखों-देखी ! | सनसनी
ABP News Bureau | 20 Aug 2021 06:07 AM (IST)
19 अगस्त.. अफगानिस्तान के लिए इस तारीख की उतनी ही अहमियत है-जो भारत के लिए 15 अगस्त की है. मतलब ये कि 19 अगस्त को अफगानिस्तान का स्वाधीनता दिवस होता है...लेकिन इस बार अफगानिस्तान की आजादी पर तालिबान का पहरा है. तालिबानी शैतानों ने वहां आजादी के रंगों को गुलामी के खौफ बदरंग बना दिया है. जहां हर साल आजादी का जश्न मनाया जाता था... वहां अब चप्पे-चप्पे पर नजर आ रही है तालिबान के आतंक की दहशत.