Sansani: 'जहरीली' बीवी का जाल ! | ABP News | Crime News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 May 2025 11:55 PM (IST)
पत्नी ने अपने पति को फोन करके कहा था- घर लौटते वक्त तरबूज जरूर लेकर आना । आज तरबूज खाने का बहुत मन कर रहा है। पति ने जरा रोमांटिक अंदाज में कहा- आपका हुक्म सिर आंखों पर मेरी जान । तरबूज क्या... कुछ और भी लाना हो तो बताओ...
तब पत्नी बोली, ठीक है- एक बोतल कोल्ड ड्रिंक भी लेते आना । पति खुशी-खुशी तरबूज और कोल्ड ड्रिंक लेकर घर पहुंचा । थोड़ी देर बाद जब उसने पत्नी के हाथ से तरबूज खाया... तो उसकी हालत खराब हो गई । वो छटपटाने लगा ...और जब तक कोई कुछ पाता, तब तक मौत के पंजे में फंस गई उसकी जिंदगी। आप भी देखिए... एक घर की चारदीवारी में कैद जहरीले तरबूज की ये रहस्यमयी कहानी... जिसके खुलासे ने पूरे इलाके में फैला दी- सनसनी ।