अजनबी प्यार का खूनी खतरा !
ये जमाना सोशल मीडिया का है...और इसी सोशल मीडिया के जरिए एक लडकी मिली थी सेना के एक जवान से. पहली मुलाकात में ही अजनबी प्यार के लिए लडकी का दिल धड़कने लगा. वो बिना कुछ सोचे समझे एक अजबनी को अपना सब कुछ मान बैठी...और फिर जो हुआ उसकी डरावनी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी सनसनी
दीपक का ये कहना था...और लडकी खुशी से झूम उठी. वो भी तो यही चाहती थी- प्यार...दीपक का जीवन भर के लिए साथ....लड़की मुस्कराई...उसने दीपक का हाथ अपने हाथों में लिया...और कहा- वादा करो, तुम किसी भी हालात में मेरा ये हाथ नहीं छोडोगे. दीपक ने कहा- वादा...अब ना ये हाथ छूटेगा...और ना ही ये साथ छूटेगा
लडकी ने दीपक को जब से शादी के लिए कहा था- उसी दिन से दीपक का मिजाज बदलने लगा था. अब वो प्यार की मुलाकातों से बहाने बनाने लगा था. लडकी से मिलने से कतराने लगा था...और जब लडकी को इसका अहसास हुआ तो उसकी जिदंगी साजिश के तूफानों से घिर गई
प्रयागराज में अजनबी प्यार के चक्कर में एक नाबालिग लडकी बेमौत मारी गई......सोशल मीडिया के इस जमाने में ऐसी कहानी आए दिन सुनने को मिलती है...लेकिन इसके बाद भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है...जो प्यार के जुनून में किसी अजनबी की बातों को सच मान बैठते हैं...और फिर भारी मुसीबत में फंस जाते हैं...अगली कहानी भी अजनबी प्यार के खतरे की है....एक लेडी शिकारी की है... ऐसी खतरनाक लडकी की है...जो सोशल मीडिया पर दोस्ती का जाल बिछाती थी....और अपने हुस्न से लोगों का करती थी शिकार
प्रिया सेठ....एक खूबसूरत और बिंदास लड़की.....डेंटिग एप टिंडर पर दुष्यंत जबसे प्रिया से मिला था...वो दिन रात उसी के सपने देखने लगा था..दुष्यंत ने प्रिया को ना तो अपना असली नाम बताया था और ना ही अपनी असली पहचान...खुद को जयपुर का करोडपति बिजनेसमैन बताकर वो प्रिया के दिल में जगह बनाना चाहता था...और यही उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी...
पुलिस के मुताबिक दुष्यंत की हत्या के बाद प्रिया और उसके साथियों ने तो यही सोचा कि वो कभी पकडे नहीं जाएंगे....लेकिन ऐसा हो न सका.....गिरफ्तारी के बाद प्रिया ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर दोस्ती का जाल बिछाकर वो एक हजार से भी ज्यादा लोगों को लूट चुकी है...और ऐसी ना मालूम कितनी और भी प्रिया इस वक्त भी दोस्ती के खेल से लोगों को लूट रही है....
सोशल मीडिया के इस जमाने में...अजनबी लोगों से दोस्ती कोई नई बात नहीं है....लेकिन इस दोस्ती में...सिर्फ दिल से काम ना लें....दिमाग से भी काम ले...सावधान रहें....क्योंकि सोशल मीडिया पर दोस्ती और प्यार का हाथ बढाकर साजिश का जाल बिछाने वाले अजनबी शिकारी हर जगह भरे पडे हैं...आज की सनसनी में बस इतना ही...