Sansani: भारत के खौफ से आतंकियों में खलबली | ABP News | Indian Army
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 May 2025 11:56 PM (IST)
भारतीय वायुसेना यूपी के गंगा एक्सप्रेस-वे पर अपने लड़ाकू विमानों का एक ख़ास डेमो दे रही है. रफाल, सुखोई, मिराज, मिग-29 और जगुआर लड़ाकू विमानों ने आज यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की साढ़े तीन किलोमीटर की एयर स्ट्रिप के ऊपर उड़ान भरी.ये सिर्फ़ टच एंड गो कर रहे थे. यानी आसमान से नीचे गंगा एक्सप्रेस-वे पर आकर..उसे टच करके. फिर उसी तेज़ी से आसमान में जा रहे थे.