हाइवे पर नकली साधु गैंग का आतंक!
जब हाथ में इस तरह माला दिखे... जब माथे पर तिलक लगा हो..और पूरे शरीर पर राख रमा रखी हो, तो कोई भी इंसान धोखा खा सकता है.. कोई भी इंसान नकली साधु को असली समझने की भूल कर सकता है। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नकली साधुओं के गैंग ने ऐसी कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया था। नकली साधुओं ने हाईवे पर गाड़ियों को रोककर सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ कई लोगों से कैश भी छीन लिया था। लेकिन बहरूपिए शिकारियों के वायरल वीडियो ने कर डाला- उनके गुनाह का भंडाफोड़ ।मंत्र से भस्म करने की धमकी- और कैश की वसूली । नकली साधुओं के इस काले धंधे का पर्दाफाश हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि बहरूपिए शिकारी दिल्ली से मध्य प्रदेश जाकर लोगों को शिकार बनाते थे। अब पुलिस खंगाल रही है- नकली साधुओं के गैंग की क्राइम कुंडली ।नकली नागा साधू का भेष धरकर...हाईवे पर लूटपाट करने वाले दिल्ली के बदमाशों की ये कहानी बेहद डरावनी है....और इससे भी खतरनाक है लोगों का गला दबाकर लूटने वाले दिल्ली के दमघोंटू गैंग के खतरनाक क्रिमिनल्स की कहानी....उन लुटेरों की दास्तान जो दबे पांव आते हैं...गले पर अटैक करते हैं...और लूटपाट के बाद हो जाते हैं गायबजब हाथ में इस तरह माला दिखे... जब माथे पर तिलक लगा हो..और पूरे शरीर पर राख रमा रखी हो, तो कोई भी इंसान धोखा खा सकता है.. कोई भी इंसान नकली साधु को असली समझने की भूल कर सकता है। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नकली साधुओं के गैंग ने ऐसी कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया था। नकली साधुओं ने हाईवे पर गाड़ियों को रोककर सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ कई लोगों से कैश भी छीन लिया था। लेकिन बहरूपिए शिकारियों के वायरल वीडियो ने कर डाला- उनके गुनाह का भंडाफोड़ ।मंत्र से भस्म करने की धमकी- और कैश की वसूली । नकली साधुओं के इस काले धंधे का पर्दाफाश हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि बहरूपिए शिकारी दिल्ली से मध्य प्रदेश जाकर लोगों को शिकार बनाते थे। अब पुलिस खंगाल रही है- नकली साधुओं के गैंग की क्राइम कुंडली ।नकली नागा साधू का भेष धरकर...हाईवे पर लूटपाट करने वाले दिल्ली के बदमाशों की ये कहानी बेहद डरावनी है....और इससे भी खतरनाक है लोगों का गला दबाकर लूटने वाले दिल्ली के दमघोंटू गैंग के खतरनाक क्रिमिनल्स की कहानी....उन लुटेरों की दास्तान जो दबे पांव आते हैं...गले पर अटैक करते हैं...और लूटपाट के बाद हो जाते हैं गायब