जिद्दी दिल की दहला देने वाली लव स्टोरी । सनसनी । Sansani
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Jun 2024 12:37 AM (IST)
मोहाली में आज सनसनीखेज घटना में एक युवती का बेरहमी से तलवार से काट कर बीच सड़क पर एक युवक ने कत्ल कर दिया। घटना CCTV में कैद हो गई जिसमे युवक बार बार युवती पर तलवार से हमला करता दिखाई देता है। गंभीर घायल युवती को मोहाली के phase 6 स्थित सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक जो हमला करके भाग रहा था उसको गिरफ्तार किया। पुलिस के ASI Devinder Singh Sandhu के मुताबिक जब वे युवक को गिरफ्तार करने गए और उसे घेर लिया तब भी वो हिंसक था और एक पुलिस कर्मी को तलवार से घायल