'जासूस' ज्योति की सीक्रेट डायरी का खुलासा !
भारत में फैला हुआ था- पाकिस्तान के जासूसों का नेटवर्क । उस नेटवर्क की कड़ियां खुलते ही कई किरदार बेनकाब हो चुके हैं । जासूसी नेटवर्क की सबसे अहम किरदार का नाम है- ज्योति मल्होत्रा । हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में उसकी निजी जिंदगी से जु़ड़े कुछ ऐसे राज बेपर्दा हुए हैं- जो एक डायरी में दर्ज थे। कुछ ऐसे राजदार भी सामने आए हैं- जो उसके फोन में छुपे हुए थे। आप भी देखिए...दिल्ली से इस्लामाबाद तक फैले ज्योति के राजदारों की ये कहानी... जिसके खुलासे ने सारे शङर में फैला दी है- सनसनी।
पाकिस्तान के जासूसी कांड की पिक्चर के एक-एक किरदार का चेहरा सामने आ चुका है। ये भी साफ हो चुका है कि संदिग्ध जासूस ज्योति मल्होत्रा उस पिक्चर की हीरोइन भी है- और विलेन भी। मैं आपको बता दूं कि इस जासूसी कांड की पिक्चर में गजाला...यामीन, मोहम्म्द तारीफ. अरमान और देवेंद्र सिंह ढिल्लो समेत कई किरदारों की कहानियां जांच एजेंसियों की फाइलों में दर्ज हो चुकी हैं.। वो कहानियों के बारे में हम आपको आगे आपको तफ्सील से बताएंगे... लेकिन उससे पहले देखिए... ज्योति मल्होत्रा की जिंदगी से जुड़ा नया खुलासा... पाकिस्तान प्रेम का वो खुलासा... जो उसने अपनी सीक्रेट डायरी के पन्नों में लिखा हुआ था।
ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल ब्लॉगर है। ऐसे में उसने अपनी डायरी में पाकिस्तान और वहां के लोगों के बारे में जो कुछ लिखा है- उसे पढ़कर पहली नजर में कोई शक नहीं होता है। लेकिन जिस ढंग से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों के साथ ज्योति के रिश्तों की कहानी सामने आई है- उसके बाद ज्योति के पाकिस्तान प्रेम को लेकर सवाल खड़े होने लाजिमी हैं। जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति के फोन और लैपटॉप से मिले हैं- जासूसी कांड के कई सबूत ।
ज्योति मल्होत्रा की तरह जांच एजेंसियों ने गजाला नाम की महिला को भी जासूसी के शक में अरेस्ट किया है। गजाला की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से हुई है। ज्योति की तरह गजाला भी पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात दानिश के इशारों पर जासूसी का खेल खेल रही थी। गजाला की गिरफ्तारी ने मलेरकोटला में सनसनी फैला दी है... वहां, हर कोई उसके बारे में बातें कर रहा है- लेकिन उसके परिवारवालों ने चुप्पी साध रखी है। मलेरकोटला में गजाला के घर पहुंचकर हालात का जायजा लिया- हमारे संवाददाता सचिन कुमार ने ।