सोनम का 'उड़ता इंदौर' !
बेवफा सोनम के खूनी कांड की तहकीकात जारी है..पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ रही है...चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं..जैसे-जैसे साजिश की कड़िय़ां जुड़ रही हैं...सोनम की साजिशों का खौफनाक राज भी सामने आ रहा है....और अब सोनम के सीक्रेट गेम की जो कहानी सामने आई है....उसने सारे शहर मे फैला दी है सनसनी....राजा के घरवालों की मानें तो सोनम ने मर्डर के प्लान ए...प्लान बी..और प्लान सी की साजिशों के साथ ससुराल में कदम रखा था...साजिश की ये कहानी तब से शुरु हुई थी...जबसे राजा और सोनम की शादी का रिश्ता तय हुआ था....राजा जिस वक्त शादी के सपने बुन रहा था...ठीक उसी समय राजा की जानेमन जल्लाद सोनम बुन रही थी साजिशों के जाल.....और अब देखिए जल्लाद सोनम के साजिशों की वो पूरी कहानी...राजा मर्डर कांड में शिलांग पुलिस ने जो खुलासे किए हैं... उसके मुताबिक जल्लाद सोनम ने साजिशों का जाल तबसे बुनना शुरु कर दिया था....जबसे उसकी शादी राजा के साथ तय हुई थी..साजिश के पहले प्लान...प्लान ए के तहत सोनम ने शादी को टालने के लिए कई चाल चली थी....लेकिन उसकी हर चाल चौपट हो गई....सोनम ने साजिशों के प्लान-ए में जिन चालों का जाल बुना था..उन तमाम चाल में वो फेल हो गई.....वो किसी भी तरह शादी से बचकर अपने प्रेमी राज के साथ रहना चाहती....लेकिन ऐसा हो ना सका...और फिर सोनम की शादी राजा से हो गई...