Lawrence के जाल में Shraddha Walkar का हत्यारा! | Sansani
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Nov 2024 11:56 PM (IST)
लॉरेंस बिश्नोई...वो खूंखार गैंगस्टर जो अपने खूनी खेल से कई बार लोगों को डरा चुका है....ल़ॉरेंस मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जान ले चुका है...लॉरेंस महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सलमान खान के बेहद करीबी बाबा सिद्दीकी को मरवा चुका है....बेशक ये गैंगस्टर जेल की सलाखों के पीछे है....लेकिन इसके खूनी साजिशों का खेल जारी है.....लॉरेंस बॉलीवु़ड के दंबग सलमान खान को अपना दुश्मन नंबर वन मानता है.....लॉरेंस के गुर्गे सलमान खान की जान लेने के लिए दिन रात उसके पीछे पड़े हुए हैं...और इसी बीच पकड़े जाने के बाद लॉरेंस के ही एक गुर्गे ने जो खुलासा किया है....उसे सुनकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में कांप रहा है एक दरिंदा....