Sansani: मैरिज के लिए 'मौत का प्रपोजल' | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Apr 2025 11:52 PM (IST)
वो चीख रही थी....और वो चाकू से ताबड़तोड वार कर रहा था....वो जान बख्श देने की गुहार लगा रही थी....और वो जान लेने पर तुला था...कहानी देश की राजधानी दिल्ली की है....जहां एक चाकूबाज दिलजले के खूनी खेल ने हर किसी को दहला दिया है..दिल्ली में एक लडकी पर दनादन चाकू से वार करने वाले दिलजले का पूरा सच क्या है...इसपर हमारी नजर बनी रहेगी.....नफरत की ऐसी एक और कहानी ने कुछ समय पहले भी लोगों को दहला दिया था....और तब एक सनकी आशिक ने दिल के सौदे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दी थी मौत की सजा