Sansani: बॉयफ्रेंड के सीने पर सवार गर्लफ्रेंड, लोगों के सामने 'इज्जत' पर अटैक !
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 May 2025 11:52 PM (IST)
प्यार... इश्क... मोहब्बत- लव...।शब्द अलग-अलग... लेकिन अहसास...एक । ऐसा रूमानी अहसास जो इंसान को जागती आंखों से सपने देखने पर मजबूर कर देता है। उन सपनों में कोई और नहीं...सिर्फ शोना-बाबू नजर आता है ।
लेकिन जब-जब मोहब्बत के रंगों में दगाबाजी और बेवफाई के रंग घुलने लगते हैं, तो प्यार का रूमानी अहसास बदरंग हो जाता है-और बीच सड़क पर तमाशा बन जाती है-शोना-बाबू की लव स्टोरी..'शोना बाबू' की डेंजरस डार्लिंग-कहानी उन लड़कियों की... जिन्हें प्यार की राहों में मिला धोखा और दगाबाजी । नतीजा ये हुआ कि मोहब्बत के नाम पर धड़कने वाले दिल में नफरत भर गई। सिर्फ और सिर्फ नफरत । पहली कहानी इंदौर की है-जहां गुस्से से बेकाबू एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को बीच सड़क पर बना दिया- तमाशा ।