सनसनी: नाश्ते में नोटों का खजाना ! मूंगफली-मिठाई-बिस्किट में नोट-ही-नोट !
ABP News Bureau | 13 Feb 2020 07:45 AM (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक पैसेंजर के पास से मिठाई, मूंगफली और बिस्किट में छिपाकर रखे गए ढेर सारे नोट बरामद किए. तस्करी के इस नये तरीके का पता मंगलवार शाम को उस वक्त चला जब संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक शख्स से पूछताछ की गई. वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के टर्मिनल-3 पर दुबई के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में चढ़ने वाला था.