Sansani: लंदन वाला 'डॉक्टर डेथ' | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Apr 2025 11:59 PM (IST)
डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है... लेकिन वो शख्स डॉक्टर के भेष में छुपा एक जल्लाद था। सफेद कोट वाला ऐसा जल्लाद-जो खुद को लंदन का नामी डॉक्टर बताता था...पूरे इलाके में उसके नाम -और उसकी डिग्रियों का डंका बजता था...कई बड़े अस्पतालों में
वो काम कर चुका था। वहां उसकी अपॉइंटमेंट पाने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन उसकी असलियत के बारे में कोई भी नहीं जानता था... कोई भी नहीं जानता था कि डॉक्टर के भेष में छुपा वो शैतान दोहरी जिंदगी जी रहा था...एक जिंदगी शहर के नामी डॉक्टर की- और दूसरी जिंदगी-एक खतरनाक कातिल की । चौंकिए नहीं... ये सच है। वो डरावना सच...जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी- सनसनी ।