Sansani: मनाली के होटल में 'सनकी आशिक' ने कर दिया प्रेमिका का कत्ल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 May 2024 11:50 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली जहां वैसे तो लोग घूमने..हनीमून मनाने जाते हैं..लेकिन उसी शहर में कुछ ऐसा खौफनाक हुआ जिससे पूरा पहाड़ दहल उठा..सनकी आशिक पहले तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 48 घंटे होटल में रहा फिर बेरहमी से उसे मार कर उसकी लाश बैग में भर कर उसे होटल से बाहर निकल कर ले जाने लगा..सुनिए आगे की पूरी कहानी सनसनी में..भोपाल की शाहपुरा निवासी 23 वर्षीय शीतल 5 मई की सुबह अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. शीतल के पिता कैलाश ऑटो रिक्शा चलाते हैं, जबकि भाई रोहित ट्रैवल्स का काम करता है. युवती भी एक निजी कंपनी में जॉब करती थी, जो उसने कुछ दिन पहले ही छोड़ दी थी. शीतल के अचानक गायब होने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.