सनसनी: कसाब की फांसी के 8 साल बाद बड़ा खुलासा !
ABP News Bureau | 19 Feb 2020 08:57 AM (IST)
मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की किताब ‘Let me say it now’ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इस किताब में राकेश मारिया ने कई बड़े दावे किए हैं. राकेश मारिया ने देश पर हुए सबसे बड़े हमले यानि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बारे में कहा कि कसाब के पकड़े जाने से ही पाकिस्तान बेनक़ाब हुआ वरना पाकिस्तान तो आतंकियों को हिंदू आतंकवाद का चेहरा देने की पूरी साज़िश रच चुका था. राकेश मारिया ने अपनी किताब में दावा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 26/11 हमले को हिंदू आतंकवाद का चोला पहनाने कोशिश की थी.