Sansani: ऑटो वाले की जानलेवा जिद! पैसेंजर को कुचलने का जुनून! | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Feb 2025 11:42 PM (IST)
शहर-शहर कोहराम मचा है....कहीं कोई ऑटो वाला किसी को कुचलकर मारने की जिद पर अड़ गया.....कहीं कुत्ते वाली आंटी ने अपने टॉर्चर से हर किसी को डरा दिया....तो कहीं बेजुबानों की रक्षक पर हुआ है जानलेवा हमला....नमस्कार मैं हूं श्रीवर्धन त्रिवेदी...और आज सनसनी में कहानी शैतानों की हॉरर पिक्चर की....सबसे पहली कहानी मुंबई की... जहां एक ऑटो वाले की जानलेवा जिद ने फैला दी है सनसनी...मुंबई के शैतान ऑटो वाले की डरावनी कहानी के बाद अब दास्तान कुत्ते वाले ऑटी के टॉर्चर गेम की...एक ऐसी खूंखार लेडी की....जिसके कुत्ते को जब लिफ्ट में चढने से मना किया गया...तो आठ साल के एक मासूम को पीट-पीटकर उसने उसका बुरा हाल कर दिया...