Sansani: सेना का अगला मिशन, मसूद का 'डेथ वारंट' | ABP News
ऑपरेशन सिंदूर....पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने बदले का जो ऑपरेशन शुरु किया था....वो अभी खत्म नहीं हुआ है. आतंकियों को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान को हमारे शूरवीरों ने ऐसी चोट दी है कि वो कभी उसे भूल नहीं पाएगा.....जिन दहशतगर्दों के जरिए पाकिस्तान भारत में मौत की साजिश रचता था....उन्हें उनके ही घर में घुसकर मिट्टी में मिला दिया गया है....हमले में कई बड़े आतंकी मारे गए हैं....और अब टारगेट पर है आतंक का सबसे खतरनाक चेहरा
पहलगाम आतंकी अटैक के बाद भारत के बदले की ये वो तस्वीरें हैं....जो सालों तक पाकिस्तान को रूलाता रहेगा.....भारत के खिलाफ खूनी साजिश रचने वाले जिन आतंकियों को पाकिस्तान बरसों से बचा रहा था....एक ही झटके में ही उनका खौफनाक अंत हो गया...वायुसेना ने आतंकियों के खात्मे के लिए पीओके और पाकिस्तान में 9 ठिकानों को टारगेट किया था....और हमले के बाद उन्हें मिट्टी में मिला दिया...हमले में सौ से भी ज्यादा आतंकी मारे गए हैं ये ऑपरेशन सिंदूर की बहुत बड़ी कामयाबी है