शादी से पहले लेडी डॉन का सन्न कर देने वाला खुलासा । सनसनी । Sansani
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Mar 2024 12:54 AM (IST)
राजस्थान के आनंदपाल गिरोह (Gangster Anandpal Singh) की सदस्य रहीं अनुराधा चौधरी लेडी डॉन के नाम से मशहूर हैं. अपराध की दुनिया में 15 साल तक रहने के बाद अब अनुराधा चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दिल्ली में 12 मार्च को होने जा रही इस शादी पर 4 राज्यों की पुलिस के साथ-साथ कई केंद्रीय जांच एजेंसियों की भी पैनी नजर है. अनुराधा की शादी कुख्यात अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ होगी.