सनसनी: यूपी के कासगंज में शराब माफियाओं का खौफनाक खेल..पुलिसवाले की ली जान
एबीपी न्यूज़ | 10 Feb 2021 11:52 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के कासगंज यूपी पुलिस के सिपाही की निर्मम हत्या ने बिकरू कांड की यादें ताजा कर दी हैं. बीती रात नगला धीमर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की तलाश में गयी पुलिस के सिपाही और दारोगा को बंधक बनाकर शराब माफिया, हिस्ट्री शीटर और उसके गुर्गों ने निर्ममता से लाठी, डंडों और नुकीले हथियारों से पिटाई की. इस दौरान एक सिपाही देवेंद्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी, जबकि दारोगा अशोक को मरणासन्न कर दिया गया. वारदात के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.