Raj Kundra की 'Dirty Picture', पोर्न फिल्मों से हो रही थी नोटों की बारिश? | सनसनी
ABP News Bureau | 21 Jul 2021 11:53 PM (IST)
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़ा वो खुलासा करने जा रहे हैं...जिससे ये साफ हो जाएगा कि पोर्नोग्राफी मामले में जो एक्शन हुआ है...उसके लिए राज कुंद्रा तैयार थे...। पोर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाने के लिए जिस 'हॉटशॉट' ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था...उस पर रोक के बाद कुंद्रा का प्लान-B भी तैयार था...। एबीपी न्यूज़ के पास इससे जुड़े सबूत हैं...जो आज हम आपके सामने रखने जा रहे हैं...। साथ ही, हम आपको अश्लील फिल्मों से होने वाली काली कमाई का भी पूरा ब्यौरा दिखाने जा रहे हैं...जिससे आपको पता चलेगा कि राज कुंद्रा जैसे लोग...क्यों इस काले धंधे में जुटे हुए थे...।