क्या Putin की जिद से छिड़ेगा 'World War' ? | Sansani
ABP News Bureau | 30 Apr 2022 12:06 AM (IST)
अब बात रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के मास्टर प्लान की....माना जा रहा था कि रूस की सेना का मकसद सिर्फ यूक्रेन को सबक सिखाना है या फिर उस पर कब्जा करना....लेकिन पुतिन, दुनिया को फिर से चौंकाने की तैयारी में हैं...क्योंकि उनका मास्टर प्लान तो कुछ और ही है....पुतिन की इस प्लानिंग ने अमेरिका समेत उन सारे मुल्कों के माथे पर चिंता की लकीरों को और गहरा दिया है...