Snake Bite: एक नौजवान की डरावनी कहानी का पोस्टमार्टम ! | ABP News | Fatehpur
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Jul 2024 11:57 PM (IST)
चालीस दिनों से वो ठीक तरह से सोया नहीं था....चालीस दिनों से वो मौत को मात देने की कोशिश कर रहा था...एक नागिन के खौफ से वो कभी यहां तो कभी वहां भाग रहा था.....लेकिन इसके बाद भी नागिन उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी....वो सात बार उस नौजवान को डस चुकी थी...मगर अब उस जहरीली नागिन का खेल खत्म हो गया है....शिकार के दिमाग में ही नागिन का एनकाउंटर हो गया है.....और अब नागिन के खात्मे के बाद जो खुलासा हुआ है उसकी कहानी ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी..फतेहपुर के रहने वाले विकास ने जहरीली नागिन के इंतकाम की जो कहानी सुनाई थी...वो बिल्कुल फिल्मी थी....उस पर यकीन करना मुश्किल था...लेकिन विकास का कहना था कि उसकी ये कहानी फिल्मी नहीं बल्कि उसकी जिंदगी की खौफनाक हकीकत है....वो हकीकत जहां हर वक्त उसे सताते रहता है मौत का डर....