पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी कमांडो
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Apr 2025 11:49 PM (IST)
पहलगाम आतंकी हमले क बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश आतंकियों के आका पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ हाई लेवल मीटिंग की. अब बात करते हैं पाकिस्तान के SSG कमांडो की. इस फोर्स को पाकिस्तान की सबसे खतरनाक कमांडो फोर्स माना जाता है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों की पहचान की गई थी, जिसमें से एक आतंकी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. खबर है कि यह आतंकी पहले पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्स एसएसजी का कमांडो था.