Pakistan: जमीन पर पराक्रम....आतंकिस्तान में हड़कंप ! | Sansani
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने एलान कर दिया है- वो बदला लेकर रहेगा. जिस पाकिस्तान की धरती से आतंकी आए थे.....उन्हें वहीं मिट्टी में मिला दिया जाएगा. भारत के कड़े तेवर को देखकर पाकिस्तान बेहद डरा हुआ है...उसे लग रहा है कि इंडियन आर्मी कभी भी हमला कर सकती है.....और अब युद्ध की आशंकाओं के बीच दोनों मुल्कों से जो तस्वीरें सामने आई हैं....उसकी कहानी ने पूरी दुनिया में फैला दी है सनसनी
भारत तैयार है.....और इसी बात से कांप रहा है आतंकियों को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान का कलेजा
तस्वीरें गंगा एक्सप्रेसवे की हैं....जहां भारतीय वायुसेना के शूरवीरों ने राफेल...सुखोई और जगुआर की नाइट लैंडिंग ड्रिल की....खबर पाकिस्तान तक पहुंची...और फिर वहां मच गया हड़कंप...
भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के 3.5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर 'लैंड एंड गो' अभ्य़ास को अंजाम दिया....इस दौरान वायुसेना ने अपनी हवाई ताकत और सटीक उड़ान का शानदार प्रदर्शन किया.