कसाब के 'अदृश्य गुरू' का 'मुंबई प्लान' । Sansani
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Apr 2025 11:51 PM (IST)
पर्दे के पीछे का विलेन....पर्दे के पीछे की सबसे खतरनाक साजिश.....और पर्दे के पीछे ही बेगुनाहों के कत्ल का जश्न.....कहानी मुंबई अटैक में जिंदा पकडे गए आतंकी अजमल आमिर कसाब के अदृश्य गुरू की है....एक ऐसे शैतान की है जो कभी सामने नहीं आया....वो हमेशा पर्दे के पीछे रहा....और पर्दे के पीछे से ही उसने कहर ढा दिया.....देखिए आतंक के डॉ तहव्वुर राणा के षड्यंत्र की ये पूरी पिक्चर....ऑपरेशन तहव्वुर राणा की ये अनसुनी कहानी जिसने पूरी दुनिया में फैला दी है सनसनी