शादी की पार्टी में दूल्हे पर LIVE अटैक !
हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि उसकी आंखों ने देखा एक खौफनाक मंजर...उसके सामने दूल्हे का जिस्म खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
चाकू...आपने शादी के जश्न की एक से बढ़कर एक तस्वीर देखी होगी...लेकिन महाराष्ट्र के अमरावती में एक शादी की पार्टी में एक ऐसा खूनी कांड हुआ-उसकी तस्वीरों को देखकर हर कोई थर्रा गया...ये सनसनीखेज खूनी कांड उस वक्त हुआ, जब अमरावती के साहिल लॉन में शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी...
दूल्हा सुजल अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़ा था... परिवारवालों और रिश्तेदारों के साथ दूल्हा-दुल्हन का फोटो सेशन चल रहा था...दूल्हे के मम्मी-पापा...दूर-दूर से आए रिश्तेदारों के साथ कैमरे के सामने खड़े मुस्करा रहे थे...एक तरफ बार-बार कैमरा की फ्लैश चमक रही थी...तो दूसरी तरफ ड्रोन कैमरे से शादी के जश्न की शूटिंग भी चल रही थी...पूरा स्टेज लाइट्स की चकाचौंध से जगमग था...और उसी जगमगाहट के बीच दुल्हा- दुल्हन फिल्मी हीरो और हीरोइन की तरह कैमरे के सामने खड़े हुए थे...लेकिन वो लोग इस बात से बेखबर थे कि बहत जल्द वहां एक विलेन की इंट्री होने वाली थी...