सनकी तानाशाह किम जोंग का नया फरमान- लेदर जैकेट पहना तो होगी जेल ! | सनसनी | 27.11.2021
ABP News Bureau | 28 Nov 2021 01:35 AM (IST)
उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने अपने देश की जनता के लिए एक अजीब नियम लागू किया है. दरअसल, तानाशाह किम जोंग उन अपने पसंदीदा लेदर कोट की नकल किए जाने पर भड़क गया है और अब उसने देश में लेदर कोट की बिक्री और पहनावे पर बैन लगा दिया है. इस नियम के बाद उत्तर कोरिया में ना तो कोई भी लेदर कोट बेच पाएगा और ना ही इसे पहन पाएगा.