Sansani : मुंबई में भरोसे की कातिल...'रील गर्ल्स' | Crime | Mumbai
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 May 2024 11:53 PM (IST)
सोशल मीडिया पर व्यूज़, लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करने का नशा या यूं कहें कि लत कुछ इस तेजी से फैल रहा है कि लोग रात में जगकर व्यूज़ देख रहे हैं. यहां तक तो फिर भी गनीमत थी. पर ज़रा सोचिए कि अगर कोई रील बनाने के चक्कर में अपने ही पति को मौत की नींद सुला दे, तो इसे कहा जाए?मुंबई में एक निजी बैंक की 35 वर्षीय मैनेजर की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। मंगलवार को नवी मुंबई पुलिस ने बताया कि लड़की के बॉयफ्रेंड को उस पर किसी दूसरे आदमी के साथ अफेयर होने का शक था, इस लड़की को सोशल मीडिया का खुमार सवार था.