खाकी वर्दीवाले की Killer आशिकी !
एक रिश्ते की नाकामी ने दूसरे रिश्ते की बुनियाद रख दी- और दूसरा रिश्ता भी नाकाम हो गया- तो उसकी जिंदगी पर मंडराने लगा मौत का खतरा । कहानी एक ऐसी औरत की है- जो अपनी जिंदगी के खालीपन से परेशान थी। पति के साथ उसका झगड़ा चल रहा था- वो इंसाफ के लिए कोर्ट और थाने के चक्कर लगा रही थी...और उसी दौरान उसकी जिंदगी में दाखिल हुआ-दूसरा मर्द । एक खाकी वर्दीवाला...जो पहले उसका हमदर्द बना- और फिर प्यार-मोहब्बत के सपने दिखाकर उसके बेहद करीब आ गया । लेकिन एक दिन उस दारोगा ने उस औरत को एक ऐसी जगह भेज दिया-जहां से कोई भी लौटकर नहीं आता है।
ये किरन है...उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रहने वाली किरन वैसे तो एक आम महिला थी... लेकिन कैमरा ऑन होते ही वो किसी हीरोइन की तरह इतराने लगती थी..
कैमरा ऑन होते ही किरन कभी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती थी...तो कभी डांस और एटिड्यूड की लाइव पिक्चर रिकॉर्ड करती थी