रिश्तों के नकाब में 'कातिल' !
थाना जैन क्षेत्र के गांव धोरेरा में उसे वक्त सनसनी मच गई जब 20 नवंबर की रात एक महिला के सर में गोली मार दी गई , 25 वर्षीय घायल खुशी अग्रवाल को इलाका पुलिस तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए और जहां उनका इलाज शुरू कराया गया ,
खुशी अग्रवाल की हालत नाजुक बनी हुई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ,
मायके पक्ष से खुशी अग्रवाल के पिता ने पति सूरज अग्रवाल पर गोली मारने का आरोप लगाया और बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था लेकिन विवाद के चलते खुशी मायके में रह रही थी और तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा था ,
पिता का कहना था कि शाम को सूरज उसे घर से बला फैसला कर ले गया और रास्ते में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया , पुलिस इस मामले की जांच में लगी और दिनांक 25 नवंबर को पति सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सूरत से हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की ,
मृतक का पति सूरज अग्रवाल महाविद्या कॉलोनी थाना गोविंद नगर का रहने वाला है ,
पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है , सूरज की गिरफ्तारी जंगल से आने वाले कच्चे रास्ते पर बने मंदिर से की है।