Crime News: ब्लू फिल्म ते जाल से हसबैंड की वसूली ! | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Aug 2024 12:23 AM (IST)
सोशल मीडिया के जरिए अजबनी लोगों से दोस्ती....फिर उनसे मीठी बातें...और उसके बाद वीडियो चैट पर न्यूड डांस....साजिश की ये वो कहानी है जिसका पूरा खाका तैय़ार करती थी एक औरत....वो अपने शिकार को वीडियो कॉल करती थी....उसके सामने न्यूड डांस करती थी...और इसके बाद आगे का खेल उसका पति अपने दोस्तों के साथ संभालता था..
सोशल मीडिया पर संध्या जिन लोगों के नाम दोस्ती का पैगाम भेजती थी...उसकी लिस्ट बकायदा पहले से तैयार की जाती थी...और ये काम था संध्या के पति इंद्रजीत और उसके दोस्तों का...इंद्रजीत संध्या को जिन लोगों के नाम सौंपता था...संध्या सोशल मीडिया पर पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी..उनसे दोस्ती करती थी...और फिर शुरु हो जाता था....उसके फरेब का खेल