लाइव अटैक की डरावनी कहानी..ट्रैक्टर के चैलेंज से मौत का टशन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jan 2025 11:53 PM (IST)
एक नशा...एक जुनून... एक सनक-और फिर पल झपकते ही-मौत का अटैक...वो थर्रा देने वाली कहानी- जिसकी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी है-सनसनी। ट्रैक्टर के चैलेंज से मौत का टशन...। सवाल ये है कि मौत का ये खेल आखिर क्यों खेला जाता है ? क्या इस खेल का मकसद सिर्फ कंपीटिशन जीतना होता है? या फिर सोशल मीडिया पर शोहरत पाने के लिए कुछ नौजवान अपनी जान हथेली पर रख लेते हैं ?उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में भी कुछ ऐसा ही हुआ । वहां दो दोस्तों के बीच स्टंटबाजी की शर्त लगी थी-उस शर्त को जीतने के चक्कर में वो दोनों अपनी जिंदगी को दांव पर लगा बैठे...आप भी देखिए...ट्रैक्टर चैलेंज के चक्कर में मौत को दावत का तमाशा...