Crime News: आखिरी LOVE के बाद गर्लफ्रेंड का खून ! ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Jul 2024 11:52 PM (IST)
वो रिश्ता बंद कमरे से शुरु हुआ....और बंद कमरे में ही खत्म हो गया....दास्तान एक ऐसे दरिंदे की है जिसके प्यार के जाल में फंस गई थी एक औरत....वो पति को धोखा देकर हर रोज उस दरिंदे से मिलती थी....बंद कमरे में हर रोज वो उस दरिंदे से घंटों मीठी बातें करती थी....लेकिन एक रोज कुछ ऐसा कि सीक्रेट प्यार की उस कहानी ने सारे शहर में फैला दी सनसनी...प्रमिला के सीक्रेट लवर दीपक ने इस खूनी वारदात को इतनी चालाकी से अंजाम दिया था कि किसी को कुछ पता ही नहीं चला....उधर प्रमिला के अचानक गायब हो जाने के बाद उसके घरवाले बेहद परेशान थे...किसी को समझ नहीं आ रहा था कि प्रमिला अचानक कहां चली गई...काफी खोजबीन के बाद भी जब घरवालों को प्रमिला कहीं नहीं मिली तो पुलिस में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया....और फिर शुरु हो गई प्रमिला की तलाश..