Sansani : हाथरस हादसे पर बाबा को लेकर चश्मदीद ने खोले बड़े राज | Hathras Kand
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Jul 2024 11:47 PM (IST)
यूपी के हाथरस में फुलरई गांव में सत्संग में मची भगदड़ मामले में मौत का आंकड़ा और बढ़ गया है. इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 121 से बढ़कर अब 123 हो गई है. आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं जो प्रदेश के नौ जिलों में छापेमारी कर रही है. इनमें आगरा, फर्रुखाबाद, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़ में छापेमारी की जा रही है. हालांकि हैरानी की बात ये है कि पुलिस की एफआईआर में भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है. सीएम योगी ने मामले की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए हैं.