Crime News : तीन दुल्हनों का 'धोखेबाज' दूल्हा ! |Sansani
एक पति-दो पत्नियां...और दोनों पत्नियों को एक-दूसरे से दूर रखने के लिए नॉन-स्टॉप तमाशा । आपने फिल्मों में तो ऐसी कई कहानियां देखी होंगी- जहां एक पति...दो पत्नियों के बीच फंस जाता है। दो बीवियों के बीच फंसकर उसकी जिंदगी सैंडविच बन जाती है। वो दोनों बीवियों के साथ रहने के लिए दोहरी जिंदगी जीता है-और दोनों बीवियों को अलग-अलग रखने के लिए आंख-मिचौली का खेल खेलता रहता है। लेकिन फिल्मी कहानियां तो अक्सर काल्पनिक होती हैं। अक्सर उन फिल्मी कहानियों में कॉमेडी ही कॉमेडी दिखाई जाती है। लेकिन आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं डबल मैरिज की हैरान करने वाली हकीकत...असल जिंदगी की वो हकीकत- जिसमें कॉमेडी नहीं-बल्कि ट्रेजेडी है। इमोशनल अत्याचार है ।-और साथ में है- फरेब और धोखेबाजी की नॉनस्टॉप साजिश ।
आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि बहरूपिया बलम मनोज कई साल तक दोनों बीवियो को धोखा देता रहा...
वो एक बीवी को झूठकर बोलकर दूसरी के पास चला जाता था..,और फिर दूसरी बीवी को झूठी कहानी सुनाकर पहली के पास लौट जाता था...
पिछले 5-6 साल से ये सिलसिला चल रहा था...हैरत की बात है कि उस बहरूपिये की दोहरी जिंदगी के बारे में किसी को भी पता नहीं चला...यहां तक कि उसकी दोनों बीवियों को भी छह साल तक उसकी दोहरी जिंदगी के बारे में भनक तक नहीं लगी।