ब्लैक मैजिक... पापी चाचा का 'बलि कांड' !
तांत्रिक ने कहा...मैं सिर्फ एक मंत्र से मुंह मांगी मुराद पूरी कर दूंगा । लेकिन एक शर्त है- इसके लिए बलि देनी पड़ेगी...किसी मासूम की बलि... ध्यान रहे... अनुष्ठान पूरा तब होगा...जब उस बच्चे के खून से शैतानी आत्मा को तिलक किया जाएगा...और हां... बलि के बाद बच्चे का कलेजा जरूर लेते आना... वर्ना अनुष्ठान अधूरा रह जाएगा...
राजस्थान में रहने वाले उस पाखंडी तांत्रिक ने कुछ इस अंदाज अंधविश्वास का जाल बिछाया था... वो जाल एक ऐसे शख्स के लिए बिछाया गया था- जो अपनी पत्नी का वशीकरण करवाने के लिए तांत्रिक के पास पहुंचा था । फिर क्या था... तांत्रिक ने उसे एक बच्चे की बलि देने के लिए उकसाया...और पत्नी के वशीकरण की गारंटी दे डाली । उसके बाद उस शख्स ने वो ही किया- जो उसे तांत्रिक ने समझाया था... अंधविश्वास में अंधे उस शख्स ने अपने ही भतीजे की बलि दे डाली...जब उस पापी चाचा के बलि कांड का खुलासा हुआ... तो पाखंड की एक ऐसी कहानी से पर्दा उठ गया- जिसने पूरे इलाके में फैला दी- सनसनी ।