कश्मीर में टूरिस्ट 'नरसंहार' पर बड़ा खुलासा !
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 May 2025 11:54 PM (IST)
L J H- यानी लश्कर- जैश ए मोहम्मद और हमास । तीन खतरनाक आतंकी संगठनों का जेहादी गठजोड़ । एक ऐसा इंटरनेशनल आतंकी गठजोड़ बनाया है-जो जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत फिजाओं में खौफ और दहशत का जहर घोलना चाहता है। abp न्यूज़ संवाददाता शिवांक मिश्रा की खास पड़ताल में खुलासा हुआ है कि इस सीक्रेट गठजोड़ का अड्डा PoK यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में है। वहां एक जेहादी जलसे में तैयार हुआ था- पहलगाम टेरर अटैक का पूरा प्लान ।